JIO News 18 न्यूज़ नेटवर्क :
लखनऊ : विक्की कौशल की लिड फिल्म छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित फिल्म ‘छावा’ ने रिलीज के तीसरे दिन 10 फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। फिल्म 500 करोड़ा का आंकड़ा छूने से कुछ ही दूर है। वहीं, सोहम शाह की ‘क्रेजी’ और ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ रविवार को भी दर्शकों के लिए तरसती नजर आईं। विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ रही है। रिलीज के तीसरे रविवार को फिल्म ने शाहरुख खान की ‘जवान’ और ‘पठान’ सहित दस फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिया। वहीं, सोहम शाह की ‘क्रेजी’ और ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ की हालत भी जस की तस बनी रही। दोनों फिल्मों की कमाई में ना कुछ बढ़त हुई और ना ही बीते दिन के कलेक्शन से कमी आई। आइए जानते हैं रविवार को इन फिल्मों ने कितना कलेक्शन किया?लक्ष्मण उतेकर की फिल्म ‘छावा’ ने रिलीज के तीसरे दिन शानदार बढ़त के साथ 25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 31 करोड़ रुपये से फिल्म ने ओपनिंग की थी, जिसके बाद पहले रविवार को 48.5 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड कलेक्शन किया। दूसरे रविवार को फिल्म ने 40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म के कुल कमाई की बात करें तो इसने अब तक 459.50 करोड़ रुपये का कुल कारोबार कर लिया है।छावा ने तीसरे रविवार को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा है। विक्की कौशल की इस फिल्म से पहले ‘स्त्री 2’ ने 22 करोड़ रुपये, ‘बाहुबली 2’ ने 17.75 करोड़ रुपये, ‘गदर 2’ ने 16.1 करोड़ रुपये, ‘जवान’ ने 13.9 करोड़ रुपये, आमिर खान की ‘दंगल’ ने 13.68 करोड़ रुपये, ‘एनिमल’ ने 13.5 करोड़ रुपये, ‘पठान’ ने 12.6 करोड़ रुपये, ‘तान्हाजी’ ने 12.5 करोड़ रुपये, आमिर खान की ‘पीके’ ने 11.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन तीसरे रविवार को किया था। अब ‘छावा’ ने 25 करोड़ का कलेक्शन करते हुए इन सब का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।गिरीश कोहली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘क्रेजी’ से सोहम शाह के फैंस को काफी उम्मीदे थीं। ‘क्रेजी’को समीक्षकों से सराहना तो मिली, लेकिन सिनेमाघरों में दर्शक नहीं मिल रहे। पहले दिन एक करोड़ रुपये से अपनी शुरुआत करने वाली फिल्म ने वीकएंड पर भी निराश ही किया है। रविवार को फिल्म ने महज 1.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म की कुल कमाई की बात करें तो तीन दिनों में इसने 3.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।फिल्म ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ भी दर्शकों के लिए पहले दिन से ही तरस रही है। 50 लाख रुपये के कलेक्शन के साथ शुरुआत करने वाली फिल्म ने रविवार को 63 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म 20 करोड़ रुपये के बजट में बनी है।लक्ष्मण उतेकर निर्देशित ‘छावा’ दर्शकों की फेवरेट बनी हुई है. रिलीज के पहले दिन से लेकर अब तक इस फिल्म की दीवानगी ऑडियंस के सिर चढ़कर बोल रही है. इसी के साथ ये फिल्म हर दिन खूब नोट भी छाप रही है. ‘छावा’ ने अपने बजट से अब तक कई गुना ज्यादा कमाई कर ली है. अब तो ये फिल्म रिलीज के तीसरे हफ्ते में एंट्री कर चुकी है और इसी के साथ इसने एक और बड़ा मील का पत्थर भी पार कर लिया है. दरअसल ‘छावा’ ने तीसरे शुक्रवार यानी 15वें दिन 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म की अब तक की कमाई की बात करें तो सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात की जाए तो इस फिल्म की कमाई 600 करोड़ पार हो चुकी है। इस फिल्म ने 19 दिनों में वर्ल्डवाइड 594.50 कमाई की है। वहीं विदेशों में इसने शनिवार तक 75.00 करोड़ का कलेक्शन किया। अब रविवार यानी 17 दिनों में इसने 620 करोड़ से अधिक की कमाई की है। वहीं रीमा कागती के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ को यूं तो क्रिटिक्स की तरफ से अच्छी तारीफें मिली हैं। ये फिल्म महाराष्ट्र के नजदीक बसे मालेगांव के उन युवाओं की असल जिंदगी पर आधारित है, जिन्होंने बुनियादी जरूरतों की जद्दो-जहद के बीच पैरोडी फिल्में बना-बनाकर मालेगांव में एक मिनी फिल्म इंडस्ट्री स्थापित कर ली थी। हालांकि, इस फिल्म को सिनेमाघरों में कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा। फिल्म बड़ी मुश्किल से अब तक 1.82 करोड़ के आसपास कमाई की है। इस फिल्म ने पहले संडे को मात्र 0.63 करोड़ का कलेक्शन किया है।इसके अलावा बीते वीकेंड गिरीश कोहली की ‘क्रेजी’ भी रिलीज हुई, जिसमें लीड रोल में सोहम शाह,निमिषा सजयन,टीनू आनंद,शिल्पा शुक्ला,उन्नति खुराना जैसे कलाकार हैं। इस फिल्म की कहानी है डॉक्टर अभिमन्यु सूद (सोहम शाह) की, जो एक अच्छा सर्जन है। एक बार वो सर्जरी कर रहे थे, जिसके दौरान एक टीनेज की जान चली गई और उस पर मेडिकल नेग्लिजेंस का आरोप है। अब कहानी उस 5 करोड़ से शुरू होती है जो अभिमन्यु ऑपरेशन में मर चुके टीनेज के घरवालों के साथ आउट ऑफ कोर्ट सेटलमेंट के लिए देने जा रहा है, लेकिन बीच में ही काफी कुछ हो जाता है। फिल्म की कहानी वैसे अलग है और लोगों को पसंद आ रही है। इस फिल्म ने संडे को 1.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। कुल मिलाकर इसने 3.85 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिलहाल इस फिल्म की कमाई ने सबको हैरान कर दिया है और आने वाली कई फिल्मो के साथ कलाकारों के लिए भी नई चुनौती को खड़ा कर दिया है और देखने वाली बात यह होगी की आने वाली और फिल्मो में और कितने रिकॉर्ड का कलेक्शन छावा करती है या कोई और फिल्म नया इतिहास रचती है ! फिलहाल अभी छावा का ही जादू दर्शकों के सर चढ़कर बोल रहा है !