Saturday, March 15, 2025
HomeSportsशमी को मिली दूसरी बड़ी सफलता ,बांग्लादेश को लगा झटका

शमी को मिली दूसरी बड़ी सफलता ,बांग्लादेश को लगा झटका

Jio News 18 न्यूज़ नेटवर्क :

लखनऊ : भारतीय टीम आज दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ मैच से चैंपियंस ट्रॉफी के अभियान की शुरुआत की है। जिसमें हर्षित राणा ने बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो को आउट कर बांग्लादेश को दूसरा झटका दिया। वहीं बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था लेकिन बांग्लादेश के लिए यह मैच की शुरुआत ही अच्छी नहीं रही बता दें इस मैच में बांग्लादेश ने महज दो रन के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए हैं। वहीँ अपनी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सलामी बल्लेबाज सौम्य सरकार को आउट कर बांग्लादेश को पहले ही ओवर में झटका दे दिया है। सौम्य सरकार लगातार शमी की गेंद पर संघर्ष कर रहे थे और आखिरकार पहले ओवर की अंतिम गेंद पर विकेटकीपर केएल राहुल को कैच थमा बैठे। सौम्य खाता भी नहीं खोल सके। लेकिन अब भारत के खिलाफ बांग्लादेश की पारी शुरू हो गई है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। बांग्लादेश के लिए सौम्य सरकार और तंजिद हसन पारी की शुरुआत करने उतरे हैं, जबकि भारत की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत करने मोहम्मद शमी आए हैं।

भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव।

बांग्लादेशः तंजिद हसन, सौम्य सरकार, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तौहीद ह्रदोय, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), जाकिर अली, मेहदी हसन मिराज, बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। टॉस के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि इस मैच में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह नहीं खेलेंगे, जबकि रवींद्र जडेजा प्लेइंग-11 का हिस्सा होंगे। रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजिम हसन, मुस्ताफिजुर रहमान। ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो भारत और बांग्लादेश की टीम अब तक वनडे में 41 बार आमने-सामने आ चुकी है। इसमें से 32 बार टीम इंडिया ने और आठ बार बांग्लादेश की टीम ने जीत हासिल की है। एक मैच बेनतीजा रहा है। किसी तटस्थ स्थान यानी न्यूट्रल वेन्यू पर दोनों टीमें वनडे में 12 बार भिड़ चुकी हैं और भारत ने इसमें से 10 मैच जीते हैं। दो में बांग्लादेश की टीम को जीत मिली है। भारत और बांग्लादेश के बीच पिछले पांच वनडे में भारत ने दो और बांग्लादेश ने तीन मैच जीते हैं। दोनों के बीच पिछला मुकाबला अक्तूबर 2023 में खेला गया था। वनडे विश्व के उस मैच में भारत ने बांग्लादेश को पुणे में सात विकेट से हराया था। वहीं, उससे पहले सितंबर 2023 में दोनों टीमों का कोलंबो में एशिया कप में आमना-सामना हुआ था। तब बांग्लादेश की टीम ने छह रन से जीत दर्ज की थी। वहीं, दिसंबर 2022 में भारत ने बांग्लादेश को 227 रन से हराया था। वहीं, इस मुकाबले से पहले मीरपुर में लगातार दो मैचों में बांग्लादेश ने भारत को शिकस्त दी थी।क्रिकेट में हाल में उतार-चढ़ाव भरे अतीत ने भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करना अनिवार्य कर दिया है। बृहस्पतिवार को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाला उसका पहला मैच इस टीम से जुड़े मौजूदा सवालों को दूर करने की दिशा में पहला कदम होगा। भारतीय टीम दुबई में 2018 के बाद अपना पहला वनडे मैच खेलेगी। यहां भारतीय स्पिनर अहम भूमिका निभा सकते हैं और बांग्लादेश के लिए उनके खिलाफ खेलना आसान नहीं रहेगा। भारतीय टीम को चोटिल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की कमी खलेगी। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच गौतम गंभीर के सामने अंतिम एकादश का चयन करने की चुनौती रहेगी। भारत के दिग्गज और युवा खिलाड़ी वनडे प्रारूप में सहज महसूस करते हैं और वे यहां अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे। यह अतिशयोक्ति नहीं होगी कि कोहली, रोहित और यहां तक कि गंभीर के पास अधिक समय नहीं है क्योंकि न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली असफलताओं से लगे झटके का असर कम नहीं हुआ है। हालांकि कुछ अच्छे संकेत हैं। कप्तान रोहित ने कुछ दिन पहले इंग्लैंड के खिलाफ शानदार शतक और कोहली ने अर्धशतक बनाया जबकि गंभीर के मार्गदर्शन में भारत ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय और वनडे सीरीज जीती थी लेकिन लेकिन बांग्लादेशियों पर इंडियन बॉलर भरी पड़ते नजर आ रहे है अब देखना ये होगा की आज की पारी किसके हाथ लगती है और आज किसकी जीत होती है किसकी हार होती है फिलहाल आज का ये मैच बेहद दिलचस्प है जिस पर हर किसी की नजर है !

 

 

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments